chhattisgarhसरगुजा
14 हाथियों के दल ने ललेया में किसानों का किया फसल नुक्सान,मैंनपाट क्षेत्र वासी रहे सतर्क और सावधान
वन विभाग निगरानी में और मुआवजा कार्यवाही में हमेशा की तरह अपने कार्य में जुटी!
The Chalta 24/08/2024:मैंनपाट के ललेया में 14 हाथियों के दल ने किसानों के धान इत्यादि के फसलों को नुक्सान पहुंचाया है, हमेशा की तरह वन विभाग हाथियों के निगरानी और फसलों के नुक्सान में किसानों को मुआवजा देने हेतु कार्यवाही में जुटी। मिली जानकारी अनुसार हाथी जंगल क्षेत्र में विचरण कर रहे, जंगल क्षेत्र में न जाएं, रहें सतर्क और सावधान।