प्रशासन ने पेंट उचित मूल्य दुकान संचालको के खिलाफ सीतापुर थाना में दर्ज कराई FIR, 6,41,714.35 लाख का राशन गबन
चांवल 171.83 क्विंटल, शक्कर 1.28 क्विंटल एवं चना 1.58 क्विंटल स्टाक में कम पाया गया। जिसकी कुल आर्थिक लागत 6,41,714.35 रूपया है।
अभियूक्त ईमामउलहक एवं हजरतुलबीबी निवासी पेट थाना सीतापुर जिला सरगुजा के विरूद्ध धारा 409, 420 IPC एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 का अपराध घटीत करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शासकीय उचित मुल्य की दुकान ग्राम पेट आईडी क्रमांक 392008028 के विक्रेता ईमामउलहक एवं अध्यक्ष हजरतुलबीबी के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी (राज.) के आदेश क्रमांक 729/अ.वि.अ./खाद्य/वाचक-3/2024 सीतापुर दिनांक 30.05.2024 के अनुसार नवीन सिंह पिता स्व. गिरधर सिंह उम्र 39 वर्ष पता ग्राम केराकछार थाना पत्थलगांव जिला जशपुर का निवासी हूं तथा वर्तमान में खाद्य निरीक्षक के पद पर विकासखंड मैनपाठ जिला सरगुजा छ.ग. में पदस्थ हूं। मेरे द्वारा श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी (राज.) सीतापुर के मौखिक निर्देश पर ग्राम पेट के शासकीय उचित मूल्य की दुकान की जांच दिनांक 12.04.2024 को की गयी। उक्त दुकान खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित पेट द्वारा संचालित है। जिसके विक्रेता श्री ईमामउलहक एवं अध्यक्ष हजरतुलबीबी है।
उक्त दुकान का मेरे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतापुर के निर्देश पर दिनांक 01.09.2023 से 12.04.2024 तक का जांच एवं भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें जांच दिनांक की स्थिति में चांवल 171.83 क्विंटल, शक्कर 1.28 क्विंटल एवं चना 1.58 क्विंटल स्टाक में कम पाया गया। जिसकी कुल आर्थिक लागत 6,41,714.35 रूपया है। उक्त मात्रा में खाद्यान चांवल, शक्कर एवं चना का खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति विक्रेता ईमामउलहक पिता इस्माईल खान उम्र 28 वर्ष निवासी पेट एवं अध्यक्ष श्रीमती हजरतुलबीबी पति महीउददीन खान निवासी पेट ने मिलकर खाद्यान का गबन कर अनुचित लाभ के लिए छल कपट पूर्वक यह कृत्य किया जाना पाया गया, जिसका प्रतिवेदन मेरे द्वारा दिनांक 30.04.2024 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतापुर को प्रस्तुत किया गया। माननीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतापुर द्वारा उपरोक्तानुसार संदर्भित आदेश के माध्यम से प्रथम सूचना दर्ज करने आदेशित किया गया।
उक्त आदेश के परिपालन में खाद्य निरीक्षक ने थाना सीतापुर में दिनांक 21.08.2024 को संबंधितों के विरूद्ध प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।सीतापुर पुलिस आगे की विवेचना कार्यवाही में जुटी।