chhattisgarhसरगुजा

मैंनपाट विकासखंड के ग्राम पेंट के बहलापारा में संचालित स्कूल में ग्रामीणों ने जड़ा ताला

अधिकारीयों ने आने के बाद ग्रामीणों को मनाया, सप्ताह भर में भवन निर्माण कार्य होगा शुरू।

मैंनपाट विकासखंड के ग्राम पेंट के बहलापारा में संचालित स्कूल में ग्रामीणों ने जड़ा ताला। जर्जर भवन की वजह से प्राथमिक शाला के भवन को कर किया गया है डिस्मेंटल। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत प्राथमिक शाला का किया जाना है निर्माण। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर आंगनवाड़ी में संचालित हो रहा प्राथमिक शाला। लगातर हो रही बारिश की वजह से आंगनबड़ी में सेपेज होने के कारण ग्रामीणों ने आंगनबड़ी में ताला लगा दिया । सभी शिक्षक और स्कूल बच्चे अधिकारियों के आने का कर रहे थे इंतजार।

  अधिकारीयों ने आने के बाद बच्चों के पालकों को मनाया, सप्ताह भर में काम होगा शुरू।

2023 से निर्माण हो रहा स्कूल भवन,अब तक है अधूरा, बारिश में बच्चों और शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, पुराने भवन को तोड़ कर नये स्कूल भवन का निर्माण हो रहा है, बहलापारा में वर्तमान में आंगनबाड़ी बाड़ी और प्राथमिक शाला के बच्चे एक साथ पढ़ने आते हैं,जगह कम और जर्जर आंगनबाड़ी भवन में बारिश होने पर बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में आज परिजनों ने आंगनबाड़ी भवन में ताला लगा दिया था, और बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर रहे थे, शिक्षा विभाग के आला अधिकारी आकर ग्रामीणों को मनाया और ग्राम वासियों को अधिकारियों ने आश्वासन दिया है
स्कूल भवन में ताला जड़ने कती खबर लगते ही अधिकारी फौरन हरकत में आए. सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीष तिवारी, बीआरसी बलबीर गिरी सहित अन्य अधिकारीयों ने बच्चों के पालकों को मनाया और सप्ताह भर में काम शुरू करने वादा किया है.

इस मामले में लापरवाही को लेकर सरगुजा कलेक्टर ने सीतापुर एसडीएम को एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं.

“संभाग के अंदर जहां जहां स्कूल भवन में पानी टपकने या भवन गिरने की संभावना है, वहां अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे.” – जी आर चुरेंद्र, संभाग आयुक्त, सरगुजा

वर्तमान में ग्राम पंचायत पेंट के बहलापारा में कोई अतिरिक्त भवन भी नहीं है. शासकीय हो या निजी भवन नहीं होने की वजह से आंगनबाड़ी भवन में स्कूल संचालित है. सरगुजा संभाग आयुक्त जी आर चुरेंद्र ने अधिकारीयों को काम पूरा कराने के लिए निर्देशित किया है. अब देखना होगा कि सप्ताह भर बाद भवन निर्माण कार्य शुरू होता है या नहीं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button