अपने विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने व्यापारियों से की चर्चा, व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग का दिया समर्थन
मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि अपने अपने दुकानों,प्रतिष्ठानों पर सी सी टीवी कैमरा लगवाएं, दुकानों में बोर्ड लगवाए कि आप कैमरे की निगरानी में है, धोखाधड़ी एवं ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सचेत रहे बाहरी व्यक्ति या संदेही व्यक्ति अगर नजर में आता है तो इसकी जानकारी थाने में दें: रामकुमार टोप्पो
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र को जीरो क्राइम क्षेत्र बनाने के लिए,और अपराध पर अंकुश लगाने के सीतापुर विधानसभा के व्यापारियों का सहयोग मांगा है।आज उन्होंने सीतापुर थाना परिसर में सीतापुर के समस्त व्यापारियों का बैठक लिया,उसके उपरांत मैनपाट के रेस्ट हाउस में वहां के व्यापारियों का बैठक लिया,और बतौली के व्यापारियों का भी उनके द्वारा बैठक लिया गया,,,इस बैठक का मूल उद्देश्य सीतापुर विधानसभा की सुरक्षा को लेकर था।
उन्होंने सभी जगह व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा लोगों का व्यापार करना, उन्नति करना,पैसा कमाना बहुत जरूरी है इससे लोगों के साथ क्षेत्र का विकास होता है,
परंतु लोगों की जान माल के साथ क्षेत्र की सुरक्षा करना उससे भी जरूरी काम है ,, क्षेत्र को जीरो क्राइम की श्रेणी में लाना चाहते हैं,इसके लिए आप सब व्यापारी बंधुओ के सहयोग की आवश्यकता है,क्षेत्र में कोई अपराधिक घटना ना हो इसके लिए हम सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है।
विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा
मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि अपने अपने दुकानों,प्रतिष्ठानों पर सी सी टीवी कैमरा लगवाएं,
दुकानों में बोर्ड लगवाए कि आप कैमरे की निगरानी में है,
धोखाधड़ी एवं ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सचेत रहे
बाहरी व्यक्ति या संदेही व्यक्ति अगर नजर में आता है तो इसकी जानकारी थाने में दें,अपने दुकानों में नशीले पदार्थों के क्रय विक्रय से बचे,किसी व्यक्ति को अपने प्रतिष्ठानों में काम पर रखते हैं तो उसकी पूरी जानकारी व उसका सिनाख्त कर ले,अपनी दुकानों के बोर्ड पर मेडिकल एवं पुलिस की हेल्पलाइन नंबर को अंकित करें,इसके साथ ही पर्यटन को मैनपाट में बढ़ावा देने के लिए तथा सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने के लिए उन्होंने प्रस्ताव रखा है,वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की क्षेत्र की सुरक्षा सबसे सर्वोपरि है, इसके लिए हमारे द्वारा क्षेत्र के व्यापारियों से सहयोग मांगा जा रहा है हमने सभी से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का अनुरोध किया है,
हम शिक्षा के साथ सुरक्षा को भी विशेष महत्व देते हैं,
हमारे आग्रह को व्यापारियों ने सहर्ष स्वीकार कर दिया है वह सभी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगवाने के लिए तैयार हो गए हैं,यदि सभी का सहयोग रहा तो हम अपने क्षेत्र को जीरो क्राइम की श्रेणी में ले आएंगे, यदि कोई छोटी-मोटी अपराधिक घटना होती भी है तो इन सब साधनों की वजह से अपराधी को तत्काल चिन्हांकित कर लिया जाएगा।