chhattisgarhसरगुजासीतापुर

सीतापुर के विकास की लकीर आज नहीं खिंचीं गई तो आने वाली पीढ़ी देगी गाली, किसने किसको कहा और क्यों? देखें पूरी खबर

नगर के मुख्य सड़क के नव निर्माण को लेकर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं व्यापारियों की बैठक में व्यापारियों ने दी सड़क निर्माण में सहमति, आंशिक रूप से होगा नुक्सान।।

आज दिनांक 17/08/2024 को नगर के अग्रसेन भवन में सड़क नव निर्माण को लेकर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं व्यापारियों की बैठक आहूत हुई, विधायक रामकुमार ने बातों को श्री गणेश करते हुए कहा किसी भी घर के नव निर्माण में एक छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक से भी सुझाव लेना पड़ता है ठीक उसी तरह मैं भी आप सभी व्यापारी बंधुओं से सड़क निर्माण में सुझाव और सहमति चाहता हूं।व्यापारी संघ के बैठक में उपस्थित सभी ने अपना अपना राय व सुझाव के साथ सहमति दिया है ।  7 करोड़ हुआ स्वीकृत, जरूरत पर और भी आएगा ,तीन किलोमीटर तक 21 मीटर चौड़ा डिवाइडर के साथ सड़क का होगा निर्माण, आंशिक रूप से  व्यापारियों का होगा नुक्सान।।

सबसे पहले भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल ने वर्तमान नेशनल हाईवे 43 जितना 10 मीटर करने का सुझाव दिया, एवं अन्य लोगों ने 21 मीटर के बजाय 18 मीटर करने का सुझाव दिया, तभी विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा आज सीतापुर विकास की लकीर नहीं खिचेंगे तो आने वाली हमारी पीढ़ी हमारे बच्चे हमें गाली देंगे। किसी भी विकास में आंशिक रूप से नुक्सान तो होता ही है, यहां भी होगा, सहयोग की जरूरत है।

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने
सीतापुर के व्यापारियों से कहा की मेरा राजनीति में आने का उद्देश्य मूलतः सीतापुर विधानसभा का चहुमुखी विकास है,
मैं सीतापुर नगर से गुजरने वाली सड़क का निर्माण करना चाहता हूं,
उसके लिए आप समस्त व्यापारियों का सहयोग व सहमति चाहिए,
मेरा यह प्रयास रहेगा कि सीतापुर के सौन्दर्यिकरण में किसी भी व्यापारी का कम से कम नुकसान हो,
मैं सीतापुर का विकास आज के हिसाब से नहीं आने वाले 20-30 सालों के हिसाब से करना चाहता हूं,
इसमें आप सब के सहयोग की अपेक्षा रखता हूं,
जिस पर व्यापारी संघ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि,
आपने जो सीतापुर के विकास का सपना देखा है उसका हम समर्थन करते हैं, सीतापुर का विकास आपके कर कमरों द्वारा ही होगा ऐसा हमारा विश्वास है, यदि सीतापुर के विकास के लिए हमको थोड़ा बहुत नुकसान होता है तो उसके लिए भी हम आपके साथ हैं।।
वही मीडिया को जानकारी देते हुए सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो जी ने कहा सीतापुर नगर में तकरीबन 3 किलोमीटर नवीन सड़क का निर्माण किया जाना है, सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर का निर्माण भी किया जाएगा, अस्त व्यस्त बिजली के तारों को अंडरग्राउंड व्यवस्थित किया जाएगा,
अभी तक 7 करोड़ का प्रोजेक्ट बन चुका है जैसे-जैसे कार्य बढ़ता जाएगा, इसमें लागत की प्रक्रिया भी बढ़ती जायेगी,,
उन्होंने कहा बरसात के बाद रोड निर्माण की प्रक्रिया चालू हो जाएगी,
सीतापुर से एक बायपास एनएच का निर्माण भी होना है, उसका टेंडर भी पास हो गया है जैसे बरसात का मौसम समाप्त होता है उसका निर्माण भी चालू कर दिया जाएगा।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button