शासकीय एसपीएम महाविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला हुआ आयोजन, 50 आदिवासी छात्र छात्राओं को बजट और साइबर क्राइम को कैसे रोका जाए? संबंध में दी गई प्रशिक्षण
छात्र छात्राओं को बताया गया कैसे बजट निर्माण होता है?बढ़ते साइबर कैसे रोका जाए?
12 से 14 अगस्त तक शासकीय स्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में बजट व साइबर क्राइम से संबन्धित कार्यशाला आयोजित हुआ , कार्यशाला को छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने यूनिवर्सिटी पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी की ओर से सरगुजा के समस्त महाविद्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में 50 आदिवासी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में बजट को लेकर छात्र छात्राओं को बताया गया , कैसे बजट निर्माण होता है?बढ़ते साइबर कैसे रोका जाए? छात्रों को जागरूक किया गया ,जिसमें सीतापुर थाना के थाना प्रभारी व पुलिस विभाग की टीम ने छात्रों को नये कानून व साइबर क्राइम के रोकथाम व बचाव के बारे में जानकारी दी, साथ ही बजट की जानकारी के लिए सेंट्रल बैंक के कर्मचारियों के द्वारा छात्रों बताया कि कैसे आप आने वाले समय पैसों का सही उपयोग कर सकते है आज इस प्रशिक्षण का हुआ समापन ।