तिरंगे के सम्मान व सद्भावना हेतु दौड़े SDM व जनपद उपाध्यक्ष
सीतापुर में खंड शिक्षा कार्यालय द्वारा जय स्तम्भ चौक से माननीय विधायक सीतापुर श्री रामकुमार टोप्पो जी के मुख्य आतिथ्य में *सदभावना स्वतंत्रता दौड़* का आयोजन किया गया,
सीतापुर”आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “”हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के तहत आज दिनाँक 14/08/2024 को विकासखंड सीतापुर में खंड शिक्षा कार्यालय द्वारा जय स्तम्भ चौक से माननीय विधायक सीतापुर श्री रामकुमार टोप्पो जी के मुख्य आतिथ्य में *सदभावना स्वतंत्रता दौड़* का आयोजन किया गया, माननीय विधायक जी द्वारा हरी झंडी दिखा कर दौड़ प्रारम्भ किया गया जो शहर के विभिन्न रास्तो से होते हुए वापस जयस्तम्भ चौक में समापन हुआ, आज के सदभावना स्वतंत्रता दौड़ में जनपद उपाध्यक्ष श्री शैलेश बाबा,श्री राजकुमार गुप्ता जी,श्री सदानंद गुप्ता जी अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व )श्री रवि रही जी,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मिथलेश सिंह सेंगर जी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री महेश सोनी जी , थाना प्रभारी, सम्मानीत पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक,सभी शैक्षिक समन्वयक,विद्यालयों के शिक्षक /शिक्षिकाएं, एवं लगभग 800 छात्र/ छात्राएं उपस्थित थे,
*उक्त दौड़ में जनपद उपाध्यक्ष श्री शैलेश बाबा एवं एस डी एम श्री रवि राही जी छात्र /छात्राओं के साथ भाग लेते हुए लगभग 3 किलोमीटर साथ में दौड़े ।
विधायक जी द्वारा कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को 15 अगस्त की अग्रिम बधाई व शुभकामनायें दी गयी, उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानी को नमन करते हुए अपने सैनिक जीवन को याद किया साथ ही वर्तमान में प्रतिदिन देश की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिको को नमन किया,कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष श्री शेलेश बाबा एवं श्री राजकुमार गुप्ता जी द्वारा भी सम्बोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनायें दी गयी , कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मिथलेश सिंह सेंगर जी व आभार व्यक्तव्य सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री महेश सोनी जी द्वारा किया गया,कार्यक्रम सम्पादन में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत द्वारा बहुमूल्य सहयोग प्रदाय किया गया।