chhattisgarhसरगुजासीतापुर
उलकिया मे दो दलीय हाथियों ने सात किसानों का घर तोड़ा, वन विभाग मुआवजा कार्यवाही में जूटी
दो दलीय हाथी लुंड्रा क्षेत्र से विचरण करते हुए सीतापुर वन परिक्षेत्र पहुंचे, 11 अगस्त की रात में 7 लोगों का घर तोड़ा व फसल किया बर्बाद।।
सीतापुर 11 अगस्त की रात लुंड्रा क्षेत्र से विचरण करते हुए दो दलीय हाथी ग्राम पंचायत उलकिया पहुंचे, जहां फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए सात लोगों का घर हाथियों ने तोड़ा, वन विभाग जांच, मुआवजा कार्यवाही में जुटी।
वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत उलकिया में 11 अगस्त की रात दो दलीय हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है, फसलों को नुकसान पहुंचा और सात किसानों का घर तोड़ दिया, दोनों हाथियों को सलाई नगर के रास्ते राजापुर होते हुए मैनपाट की ओर वन विभाग ने पहुंचाया है, कल्पनाथ, नईहरसाय, विजय कुमार ,लिडिया ,चूंठू ,मंगल साय एवं बसंत इन सातों के घरों को हाथियों ने तोड़कर नुकसान पहुंचाया है ,वन विभाग आगे की मुआवजा कार्यवाही में जुटी।
मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में हाथियों का
दल मैनपाट की ओर कुच कर गया है,मैनपाट क्षेत्र के लोग रहें सावधान।।