चोरकीपानी शिवालय में विधायक रामकुमार ने किया गंगा जल अभिषेक और रूद्राभिषेक, 360 महायात्रा का तीसरे वर्ष पूर्ण
चोरकीपानी शिवालय दरबार में लगा मेला, क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे चोरकीपानी बाबा के दरबार, पुजा अर्चना कर भंडारा प्रसाद किए ग्रहण।।

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सोमवार को मैनपाट के चोरकी पानी धाम में महादेव का जलाभिषेक किया।इससे पहले विधायक टोप्पो सहित 100 कावंड़ियों कि टोली वाराणसी के अस्सी घाट से गंगाजल लेकर चोरकी पानी धाम के लिए रवाना हुई थी। महायात्रा के दौरान उत्तरप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ के लोगों ने उनका जगह जगह पर जोरदार स्वागत किया ।
कई वर्षों से सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सावन माह में भगवान शिव की पूजा करते आ रहे हैं। वह पिछले 3 साल से वाराणसी के घाट से गंगाजल लेकर पैदल कांवड़ यात्रा कर सीतापुर के चोरकी पानी शिव मंदिर में जल अर्पित करते हैं। इस सावन 1 अगस्त को विधायक ने वाराणसी से गंगा जल लेकर महायात्रा को शुरू किया था. इस कांवड़ यात्रा में 12 दिन लगे, जिसमें उनकी टोली ने 409 किलोमीटर की दूरी तय की. आज मैनपाट के चुरकी पानी शिव मंदिर में विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने साथी कांवरियों एवं क्षेत्र वासियों के साथ महादेव को जल अर्पित किया।
360 महायात्रा का तीसरा वर्ष हुआ पूर्ण।आज चोरकीपानी में मेला एवं भंडारा का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों लोग हुए शामिल ।
“आज इतनी लम्बी यात्रा करने के बाद जल अर्पित किया हूं लेकिन इस यात्रा से कोई थकान नहीं है. उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं, जो कि उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हमारी मदद किए हैं. यह यात्रा धार्मिक के साथ साथ ऐतिहासिक भी है.” – रामकुमार टोप्पो, विधायक, सीतापुर विधानसभा