chhattisgarhछत्तीसगढ़सरगुजा

हांथी ने मचाया मौत का कोहराम, 4 लोगों को उतारा मौत के घाट… गाँव में पसरा मातम,सालिक साय ने जताया शोक

एक परिवार के 3 और पड़ोसी को दंतैल ने लिया चपेट में,सालिक साय ने जताया शोक।।

बगीचा: हांथी ने मचाया मौत का कोहराम , 4 लोगों को उतारा मौत के घाट उतारा …. गाँव में पसरा मातमएक परिवार के 3 और पड़ोसी को दंतैल ने लिया चपेट में।जशपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है । जिले के बगीचा वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक दंतैल हाथी ने 4 लोगो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है ।पूरी घटना बगीचा नगर पंचायत इलाके की है। जानकारी अनुसार 4 लोगों में से 3 ब्यक्ति एक ही परिवार के हैं जबकि 1 मृतक पड़ोसी बताया जा है।

जानकारी के मुताबिक रात करीब 12 बजे बगीचा नगर पंचायत के वार्ड नं 9 गम्हरिया में दल से बिछड़ा हुआ हांथी मोहल्ले में घुस गया और एक ही परिवार के पिता पुत्री और चाचा को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक इनकी चीख सुनकर पड़ोसी युवक जब मौके पर पहुँचा तो दंतैल ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया और उसकी भी मौत हो गयी।

स्थानीय लोगो के बताये अनुसार हाथी ने सबसे पहले पिता और पुत्री पर हमला किया । जब इन्होंने जान बचाने को लेकर चीखना चिल्लाना शुरू किया तो चाचा को लगा कि पिता पुत्री झगड़ा कर रहे है झगड़ा छुड़ाने के उद्देश्य से चाचा जब वहाँ पहुँचा तो हाथी ने उसे भी लपेटे में लिया। तीनो की चीख चिल्लाहट सुनकर पडोसी को भी यही लगा कि घर मे झगड़ा हो रहा है और पडोसी घर पर पंहुचा तो हांथी ने उसे भी मौत के आगोश में सुला दिया ।

हाथी के हमले से ग्रामीणों की आसमायिक मौत पर सालिक साय ने जताया शोक , प्रशासन को दिए निर्देश हाथी के हमले से घटित घटना पर अनु.जन. जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जशपुर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने मृतक परिवार के. प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया है।

श्री सालिक साय ने घटना में आसमायिक मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुवे परिजनों को इस दुःख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने का कामना ईश्वर से करते हुवे वन अमला को निर्देशित किया है कि मृतकों के परिजनों को शासन कि तरफ से हर संभव मदद कि जाये और साथ ही
जल्द ही हाथी से बचाव और सुरक्षा संबंधी व्यापक कदम उठाएं और मृतकों के परिजनों को शासन से मिलने वाला सहायता राशि उपलब्ध कराएं। जशपुर जिले के तपकरा और बगीचा क्षेत्र में हो रही घटना को सवेदनशीलता से लेते हुए साय ने वन विभाग को निर्देशित भी किया है कि ग्रामीणों की सुरक्षा और बचाव के लिए ठोस कदम उठा हाथी के लोकेशन पर नजर रखें और लोकेशन की जानकारी ग्रामीणों को साझा कर सतर्क रहने मुनादी भी समय समय पर कराते रहें। जिस भी क्षेत्र में हाथी विचरण कर रहा है उस जगह की समुचित जानकारी वन रक्षक समिति सहित वन विभाग की अन्य समितियों के माध्यम से समय रहते ग्रामीणों तक पहुंचा इससे बचने टॉर्च धवनी यंत्रों मशाल सहित अन्य संसाधनों का उपयोग करें। वन अमला और ग्रामीणों के सामंजस्य से हाथी को ग्रामों में प्रवेश करने पर भगा पाने में सफलता मिल सकता है क्षेत्र में लगातार हो रहे जन धन को बचाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button