बहलापारा पेंट में आंगनबाड़ी भवन में संचालित है प्राथमिक शाला, कलेक्टर सरगुजा लें संज्ञान कौन जिम्मेदार?
पेंट के दो प्राथमिक शाला भवन निर्माण ठेकेदारों ने किया अधुरा, छात्र शिक्षक परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।।
ग्राम पंचायत पेट के बहलापारा में संचालित प्राथमिक शाला भवन को नए भवन बनाने से पहले ही तोड़ दिया गया जिसके कारण आज आंगनबाड़ी में प्राथमिक शाला संचालित हो रही है। एक छोटे से कक्ष में छात्र शिक्षको को हो रहा परेशानी।
2023 से निर्माण हो रहे प्राथमिक शाला अब भी अधूरा है किस कारण से अधूरा है यह जिम्मेदारों को जानकारी लेनी चाहिए और निर्माण पर आ रहे बाधाओं को दूर करनी चाहिए।
ग्राम पंचायत पेट के दो प्राथमिक शाला ऐसे ही अधूरे भवन निर्माण के चलते अलग-अलग स्थान पर मजबूरी पर कक्षाएं संचालित हो रही है एक आंगनबाड़ी भवन तो दूसरा अतिरिक्त कक्ष ,पहली से लेकर पांचवी तक को एक कक्षा में बैठाकर पढ़ना-लिखना शिक्षकों को भी परेशानी होती है, मजबूर शिक्षक शिक्षा देने में लगे हैं और बच्चों की जिंदगी गढ़ने में ध्यान दे रहे हैं, लेकिन बच्चों की जिंदगी आगे बढ़ाने वाले सरकारी तंत्र क्यों मौन है वह तो वही समझें ,फिलहाल सरगुजा कलेक्टर को अब इस पर पहल करनी चाहिए ,सरगुजा कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान को ग्राम पंचायत पेट का दौरा करना चाहिए ताकि यहां शिक्षा व्यवस्था में छात्र शिक्षको को हो रहे परेशानियों से निजात मिल सके।
देखें वीडियो