chhattisgarhशिक्षासरगुजासीतापुर

जामढोढ़ी एवं जामकानी में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक हुआ आयोजित, जामकानी में 35 बालिकाओं को मिला साइकिल

12 बिंदुओ पर की गई चर्चा, पालकों शिक्षकों के मध्य शिक्षा गुणवत्ता में सुधार की बनी सहमति।।

महानदी भवन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार कलेक्टर सरगुजा के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में नई शिक्षा नीति के तहत जिले के समस्त विकास खण्डों में पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित किया गया। इसी कड़ी में आज संकुल केंद्र जामढोढ़ी एवं जामकानी विकास खण्ड मैंनपाट के प्राथमिक,माध्यमिक एवं हाई स्कूल के छात्रों के पालकों एवं शिक्षकों का मेगा बैठक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती मां के मंगलाचरण से हुईं, तत्पश्चात पालकों का शिक्षकों ने तिलक व बैच लगाकर, पुष्प गुच्छ देकर स्वागत के बाद आज के 12 मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा व परिचर्चा की गई।

जामढोढ़ी संकुल में पालक शिक्षक मेगा बैठक
बैठक में उपस्थित पालक शिक्षक

इन बारह बिंदुओ पर 1.मेरा कोना 2.छात्रों की दिनचर्या 3.बच्चे ने आज स्कूल में क्या सीखा 4. बच्चा बोलेगा बेझिझक 5. बच्चों की अकादमिक प्रगति व परीक्षा पर चर्चा 6. पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना 7. बस्ता रहित शनिवार
8. बच्चों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी 9. जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र 10. न्योता भोज 11. विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं पर , छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं पर चर्चा 12. विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों दिक्षा एप,ई-जादुई पिटारा एवं डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से शिक्षा देने जैसे बिंदुओ पर चर्चा परिचर्चा हुई। पालकों ने भी अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता दिखाते हुए शिक्षकों से चर्चा कर हर संभव बच्चों के साथ पढ़ने पढ़ाने व नैतिक शिक्षा, तनाव मुक्त वातावरण तैयार करने का प्रयास करने की बात कही।

जामकानी हाई स्कूल में पालक शिक्षक मेगा बैठक में उपस्थित
पालक एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक न्योता भोजन करते
9 वीं कक्षा की छात्राएं एवं उपस्थित गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक गण

पालकों की उपस्थिति में जामकानी हाई स्कूल में 35 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।

इस दौरान पालकों के साथ प्रेक्षक डायमंड साहू पशु चिकित्सक मैंनपाट संकुल समन्वयक जाकिर हुसैन एवं शिक्षक गण प्रदीप कुमार पटेल,गोपाल राम,सुरेश कुमार कास्ते,रामजीत राम,नीलिमा तिग्गा,धनेश्वर कुशवाहा,विष्णु घिंचा,सरिता तिर्की,संकुल जामकानी के हाई स्कूल प्राचार्य कामेश सिंह और कार्यक्रम का सफल प्रबंधन संकुल समन्वयक शंभू तिर्की  और संपूर्ण संकुल के शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button