कृषि विज्ञान केन्द्र चलता, मैनपाट में हर्षोल्लास से मनाया गया हरेली तिहार
कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा ने क्षेत्र के किसानों को हरेली तिहार की दी शुभकामनाएं
सीतापुर: इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, मैनपाट में रविवार के दिन निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस. एस. टुटेजा के निर्देशानुसार व केन्द्र प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ का प्रथम पारम्परिक तिहार हरेली का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। इस अवसर पर केन्द्र में किसानों के साथ गौ पूजन व कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना की गयी। केन्द्र प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा ने क्षेत्र के किसानों को हरेली तिहार की शुभकामनायें देते हुये कहा की यह किसानों का प्रमुख त्योहार है। हरेली तिहार में प्रकृति की पूजा की जाती है। हरेली के समय पूरी धरती हरियाली से आच्छादित हो जाती है और किसान रोपाई-बियासी जैसे कृषि कार्यों से निवृत्त हो जाते हैं। इस दिन किसान अपने गौवंश और कृषि यंत्रों की पूजा करते हैं। कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्र के समस्त वैज्ञानिक, कर्मचारी व किसान बंधु उपस्थित रहे।