सैकड़ो शिव भक्तों के संग विधायक रामकुमार टोप्पो गंगाजल लेने वाराणसी रवाना,12 दिन पश्चात चोरकीपानी शिवालय में गंगाजल करेंगे अभिषेक
2022 में 360 महायात्रा के नाम से इसकी शुरुआत तत्कालीन सैनिक रामकुमार टोप्पो के नेतृत्व में हुई,60 कांवरियों की टोली वाराणसी से जल लेकर चोरकी पानी में अभिषेक किए थे,इस वर्ष 100 की टोली वर्तमान विधायक रामकुमार टोप्पो के नेतृत्व में वाराणसी रवाना
सीतापुर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरियों की टोली 360 महायात्रा के लिए लगभग 100 की संख्या में वाराणसी के लिए रात को रवाना हुए , कांवरियों को गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में सीतापुर की हिन्दू महिलाओं द्वारा तिलक चंदन लगाकर बस से रवाना किया गया। इस महायात्रा में कांवरियों की टोली 1 अगस्त दिन गुरुवार को बाबा काशी विश्वनाथ जी के पूजा अर्चना कर 80 घाट से जल उठाकर चोरकीपानी शिवालय सीतापुर के लिए कांवर यात्रा निकलेगी ,जो 12 अगस्त दिन सोमवार को चोरकीपानी धाम पहुंच जलाभिषेक करेंगे। इस महायात्रा की दुरी लगभग 400 किलोमीटर की होती है, सीतापुर क्षेत्र के पुरुष, महिला कांवरिया काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
इस कावड़ महायात्रा की शुरुआत वर्तमान सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने सैनिक काल में सन् 2022 में की,360 महायात्रा की शुरुआती वर्ष में लगभग 60 कांवरियों ने कांवड़ यात्रा किया था, इस वर्ष 360 महायात्रा के लिए कांवरियों में काफी उत्साह दिखा, क्योंकि इस वर्ष 360 महायात्रा में सैनिक नहीं विधायक रामकुमार टोप्पो कावड़ उठाकर यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं। यह महायात्रा उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ तक लगभग 12 दिनों का है।इस महायात्रा में कांवरियों के लिए उत्तर प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक जगह-जगह जलपान व रात्रि विश्राम की व्यवस्था श्रद्धालुओं द्वारा की गई है,360 महायात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु भी काफी उत्साहित है।