मैंनपाट:हाथियों के चिंघाड़ ने महिला की ले ली जान,जाने कैसे?
हाथियों का गांव के नजदीक आना महिला की लेली जान, हाथियों से बचने बनाए घर में सीढ़ी चढ़ते महिला की पैर फिसली, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
मिली जानकारी अनुसार शनिवार की रात मैनपाट के कंडराजा क्षेत्र में हाथियों की चिंघाड़ सुनाई दी। ग्रामीण हाथियों से बचने बनाए गए मकान में जाने लगे, हाथियों का भी नजदीक आना ग्रामीणों को एहसास हुआ, हाथियों के चिंघाड़ से यह पता चला कि हाथी गांव के नजदीक है,तभी गांव के सभी ग्रामीण हाथियों से बचने बनाए गए सुरक्षित भवन में सीढ़ी के माध्यम से चढ़ने लगे,इसी दौरान गांव की महिला का सीढ़ी चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया, और गिर गई, महिला को गंभीर चोंट लगी, हाथियों के चिंघाड़ और गांव में मौजूद हाथियों के डर से महिला को रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं ले जाया जा सका ,आज सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
कंडराजा में हाथियों से बचाव हेतु शासन के द्वारा भवन निर्माण किया गया है, जहां मांझी कोरवा आदि जनजाति निवास करते हैं, गांव के नजदीक आते ही हाथियों के डर से सभी ग्रामीण बने भवन की ओर बचने के लिए भागने लगे और आनन फानन में सभी सीढ़ी चढ़ने लगे, इसी दौरान 45 वर्षीय महिला रिझो भाई का पैर फिसल गया और उसे गंभीर चोट लगी, हाथियों के जाने के बाद तड़के सुबह महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पहली बार ना हाथी ने किसी को कुचला ना घर के दिवाली तोड़ा फिर भी हाथी के कारण एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई।