कोट के सरकारी राशन दुकान से चावल की बोरी चोरी करने वाला चोर को सीतापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में जेल
इतने बड़े मामले में एक व्यक्ति ही निकला चोर,चोर के घर से 29 बोरी चावल व चोरी में प्रयुक्त वाहन जप्त।।
मंगलवार की रात ग्राम पंचायत कोट के सरकारी राशन दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा 40 से 70 बोरी के लगभग चावल की बोरी चोरी कर ले गए, सरकारी राशन दुकान के संचालक ने सीतापुर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया , सीतापुर पुलिस चोर की तलाश कर रही थी ,तभी पता चला की एक छोटा हाथी के माध्यम से चोरी किए हुए चावल की बोरी को चोर ले गए हैं ,सीतापुर पुलिस पता तलाश करते चोर के घर जा धमकी तब देखा कि घर के अंदर लगभग 29 बोरी चोरी किया हुआ सरकारी चावल रखा हुआ है साथ ही चोरी में प्रयुक्त किया वाहन घर पर खड़ा है जोर से पूछताछ करने पर उसने चोरी कबूल किया ।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ललन यादव निवासी कुनिया मैनपाट जो कि वर्तमान में कोठी पहाड़ के पास में अपना घर बना रखा है,ललन यादव के घर से लगभग 29 बोरी चावल और चोरी में प्रयुक्त वाहन सीतापुर पुलिस ने जप्त किया और ललन यादव को सीतापुर पुलिस आज न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
संचालक एवं अन्य ग्रामीणों को शंका है की अकेले ललन यादव इतना बड़ा चोरी नहीं कर सकता चोरी में अन्य लोग भी शामिल होंगे ,फिलहाल सीतापुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ललन यादव के मोबाइल की CDR निकली जा रही है उसके माध्यम से अन्य चोर पकड़ आएंगे देखते हैं, सीतापुर पुलिस अन्य चोरों को अपने कब्जे में ले पाती है या नहीं।