तक़रीबन 12 सौ छात्र छात्राओं में से 50 छात्र चयनित, MLA Coching Centre का परिणाम जारी,26जुलाई से क्लास शुरू
Coching 26/07/24 दिन शुक्रवार से बीआरसी भवन सीतापुर के पास दोपहर 3 से 5 तक संचालित होगी।।
विगत दिनों सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को एमएलए कोचिंग सेंटर में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था,जिसका चयन सूची आज जारी कर दिया गया है इस परीक्षा में सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के तक़रीबन 12 सौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया था ,अभी MLA कोचिंग क्लास के लिए 50 छात्र छात्राओं का चयन सूची जारी किया गया है चयनित छात्र/छात्राओं की कक्षायें 26/07/24 दिन शुक्रवार से बीआरसी भवन सीतापुर के पास दोपहर 3 से 5 तक संचालित होगी।
Final Selection List 23_Jul_2024
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सभी चयनित छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि 26 जुलाई से कोचिंग क्लास शुरू होने जा रहा है , सभी चयनित छात्र छात्राए इस MLA कोचिंग क्लास का भरपूर लाभ लें और मन लगा कर पढ़ाई करें।
यह पहला मौका है जब क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए इस तरह का कोचिंग क्लास कि शुरुआत की गई है
अब हमारे क्षेत्र की होनहार ,मेघावी और मेहनती छात्र छात्राए अपने सपने को पूरा कर पाएंगे।
हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के छात्र छात्राए जीवन में अपनी काबिलियत के दम पर बहुत तरक्की करें।
इसलिए हमारे द्वारा एमएलए कोचिंग सेंटर की स्थापना की गई है, ताकि यहां से पढ़ाई कर और मार्गदर्शन लेकर जीवन में कामयाबी हासिल करें।
यह संस्था निशुल्क है, जहां प्रशिक्षित शिक्षको द्वारा युवकों एवं यूवतियों को पढ़ाया जाएगा।
Final Selection List 23_Jul_2024
जो चयनित नहीं हो सके ख़ूब मेहनत करें,आने वाले समय में आप भी अपना स्थान बना सकते हैं।