खेलछत्तीसगढ़मनोरंजनसरगुजा

फूटबॉल नाक आऊट प्रतियोगिता संपन्न – सालिक साय ने कहा खेल को हमेशा खेल की भावना से खेले

दोकड़ा कि टीम ने 2 गोल से गोढ़ी को परास्त कर जीत हासिल किया

The Chalta news जशपुर जिला फुटबाल प्रेमियों के लिए स्वर्ग समान है जिले में फुटबाल को हमेशा प्रोत्साहित करने का काम होता रहा है। फुटबाल को प्रोत्साहित तन मन धन के साथ कांसाबेल क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता जिला पंचायत सदस्य सालिक साय करते है।

आज 22 जुलाई को कांसाबेल ब्लाक के ग्राम पंचायत बटाईकेला में फूटबॉल नाक आऊट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था आयोजन में क्षेत्र कि 32 टीमों ने भाग लिया था समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय आदिवासी नेता प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय रहे।

सर्वप्रथम आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि सालिक साय का फूल माला पहनाकर बैच लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि जी को फाइनल टीमों से परिचय कराया गया और सालिक साय जी ने फुटबाल को किक मारकर विधिवत उद्घाटन किया, मैच का आगाज होते ही समर्थक शोर मचाने लगे। मैदान में दर्शकों के साथ खिलाड़ियों में जोश देखते ही बन रहा था।

सालिक साय ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सबसे पहले आयोजन समिति को आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा की इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता के माध्यम से खेल की प्रतिभा को निखारने का काम किया है, जिससे आयोजन में आने वाले खिलाड़ी अपनी कला का प्रदर्शन करते है इसमें से कोई खिलाड़ी प्रदेश से लेकर देशस्तर पर खेल कर मिसाल कायम कर सकें। सालिक साय ने कहा की खेल से शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलने व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में आगे आने की जरूरत है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सालिक साय, समरजीत चांद भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, सरपंच निर्मला नाग सोनमंदर वैष्णव, बालेश्वर चक्रेश महेश नाग राजेन्द्र नाग मुकेश यादव, शंभू शंकर सुमिर चांद ओमप्रकाश भगत दिलेश्वर पैंकरा अंकित भगत एवं भाजपा के समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित हुए। फाइनल मुकाबला में दोकड़ा और गोढ़ी के बीच खेला गया जिसमें दोकड़ा की टीम ने 2 गोल से गोढ़ी को  हराया और ट्राफी अपने कब्जे में किया। मुख्य अतिथि सालिक साय ने विजेता दोकड़ा कि टीम को प्रथम पुरस्कार 21000 हजार रुपए एवं शील्ड तथा गोढ़ी की टीम ने 11000 हजार रूपए प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button