chhattisgarhछत्तीसगढ़नेशनलसरगुजा
छत्तीसगढ़ में चार रेल लाइन का होगा विस्तार, डीपीआर हो रहा तैयार: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
धरमजयगढ़ पत्थलगांव लोहरदगा रेल परियोजना को जल्द से स्वीकृत किए जाने की दिशा में हुई चर्चा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ की चार नईं रेल लाइन परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। डीपीआर तैयार करने की जानकारी दी। आने वाले समय में जल्द ही चार नए रेल लाइन छत्तीसगढ़ को मिलेगी।
राज्य की चार प्रमुख रेल परियोजना धरमजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा नई लाइन परियोजना, अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन परियोजना, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन परियोजना और रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना होगा जल्द शुरू । डीपीआर हो रहा तैयार।। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय।।