बांस खूखड़ी को खाने से एक ही परिवार के 4 बच्चे बिमार,112 की मदद से पहुंचे CHC ,एक और 112 की सीतापुर को क्यों जरूरत? देंखें ख़बर
CHC में उपचार के बाद स्वास्थ में सुधार,112 क्षेत्र में बनी जीवनदायिनी वाहन।। एक और 112 सीतापुर क्षेत्र को ज़रूरत।। विधायक कलेक्टर पुलिस अधीक्षक से मांग।।
The Chalta news: आज सुबह 10 बजे के करीब 112 को ग्राम पंचायत रजौटी से एक ग्रामीण के द्वारा इवेंट दिया गया कि एक परिवार के 4 बच्चे बांस खूखड़ी (मसरूम) खाने से उल्टी,दस्त होने से बीमार है। एक 10 वर्ष दो 5 वर्ष एवं एक 3 वर्ष का है।
तत्काल 112 की टीम वाहन लेकर पहुंचे रजौटी, बीमार परिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए और भर्ती कराया।
पिछले दिनों भरी बारिश में एक व्यक्ति को करैंत ने काटा, तत्काल समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर पहुंचाया।। एसे कई मामलों में 112 ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इनके स्वास्थ के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर अमोस किंडो से बात हुई तो उन्होंने ने बताया स्वास्थ में सुधार आ गया है।
112 सीतापुर क्षेत्र के नागरिकों के लड़ाई झगड़ा, दुर्घटना, बीमार,जचकी सभी में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रही हैं। सीतापुर क्षेत्र के नागरिकों के लिए जीवनदायिनी वाहन बन गयी है,सीतापुर थाना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भौगोलिक दृष्टि को देखते हुए एक और 112 वाहन और स्टाफ की जरूरत है। क्षेत्रीय विधायक श्री रामकुमार टोप्पो व कलेक्टर सरगुजा श्री भोसकर जी एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा को इस ओर पहल करते हुए सीतापुर के पुलिस चौकी केरजू को 112 वाहन उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि क्षेत्र के नागरिकों को लाभ मिले। तभी स्वस्थ सीतापुर की कल्पना से उपर उठकर आगे बढ़ेंगे।