chhattisgarhछत्तीसगढ़मौसमसरगुजासीतापुर
डांगबुड़ा में दो महिलाओं को आकाशीय बिजली ने ले लिया अपने चपेट में, एक की हुई मौत
डांगबुड़ा में अलग-अलग स्थानो पर दो महिलाओं को आकाशीय बिजली ने अपने चपेट में ले लिया, एक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों ने किया मृत घोषित।।

The chalta news:मीली जानकारी अनुसार आज लगभग 4 बजे के करीब ग्राम पंचायत डांगबुड़ा में अलग-अलग दो स्थानों पर खेत में काम करने वाली महिलाओं को आकाशीय बिजली ने अपने चपेट में ले लिया ,जिसमें डांगबुड़ा काम करने आई खराबहार की 65 वर्षीय महिला फूलो बाई की मौत हो गई ,वही ग्राम पंचायत डांगबुड़ा की अघनी उम्र 62 वर्ष की महिला गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में जारी है।

इस संबंध में डॉक्टर जी आर कुर्रे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डांगबुड़ा की अग्नि नामक महिला का उपचार जारी है, वही फूलों नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जांच करने पर अमृत पाई गई
