the chalta news:सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान द्वारा पारदर्शी प्रशासन की ओर एक और कदम बढ़ाया गया है। कलेक्टर की पहल पर कोर्ट के बाद अब कलेक्टर जनदर्शन के ऑनलाइन यूट्यूब प्रसारण की शुरुआत की गई है। पूरी कार्रवाई अब आप घर बैठे भी आप देख सकते हैं। मंगलवार से ही जिला प्रशासन सरगुजा के यूट्यूब चैनल पर जनदर्शन का ऑनलाइन प्रसारण हुआ। हम आपको बताते चलें कि समय-सीमा की बैठक के तत्काल बाद जनदर्शन का आयोजन किया गया।
पहले दिन जनदर्शन में 93 आवेदन मिले। ग्राम पंचायत बड़ादमाली के आश्रित ग्राम महुआभौना के ग्रामीणों ने आवागमन हेतु सडक़ के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत को मौके पर जाकर वस्तुस्थिति का निरीक्षण करने तथा उन्हें अवगत कराकर कार्रवाई करने कहा।
जनदर्शन में बतौली से पहुंची एक महिला द्वारा शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदन पर कलेक्टर ने डीईओ को नियमानुसार कार्य करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति देने के निर्देश दिए। इसी तरह जनदर्शन में भूमि संबंधी मामले, सडक़, परिजनों द्वारा भरण पोषण दिए जाने संबंधी अन्य आवेदन मिले।