chhattisgarhछत्तीसगढ़भ्रष्टाचारसरगुजासीतापुर
नगर पंचायत द्वारा खरीदे गए पानी टैंकर में से तीन नग पानी टैंकर गायब, जांच में जुटी सीतापुर प्रशासन
कौन कर रहा पानी की टैंकर गायब, कुछ दिन पुर्व से SDM Sitapurकर रहे हैं जांच।। CMO Nagar panchayat Sitapur।।
the chalta news:सरगुजा जिले के सीतापुर नगर में पेयजल आपूर्ति बहाल करने नगर पंचायत द्वारा खरीदे गए पानी टैंकर में से तीन नग पानी टँकी गायब है। SDM Sitapur इस संबंध में जांच कार्यवाही में लगे हैं।
नगर पंचायत से तीन नग टैंकर कब गायब हुई और इसे किसने गायब किया। इस बात कि चर्चा फिलहाल नगर में काफी गरमाया हुआ है। बहरहाल इस बारे में जानकारी मिलते ही सच्चाई जानने एसडीएम नगर पंचायत पहुँचे। जहाँ उन्होंने इस मामले में CMO समेत नगर पंचायत के कर्मचारियों से पूछताछ किए।
इस संबंध में CMO नगर पंचायत ओम प्रकाश शर्मा के द्वारा बताया गया की ये पुराना मामला है,रिकार्ड खंगाला जा रहा है, कि कितना टैंकर खरीदी हुई है और कितनी हमारे पास उपलब्ध है। पुराना मामला होने के कारण थोड़ी लेट लतीफ हो रही है, जैसे ही पता चलेगा उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।