आप शिक्षा के उच्च संवाहक हैं,उचित मार्गदर्शन व शिक्षा द्वारा छात्र/छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाएं…..माननीय विधायक श्री रामकुमार टोप्पो
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मिथलेश सिंह सेंगर जी ने सभी प्राचार्यो,व्याख्याताओ, आश्रम अधीक्षकों व सम्बंधित स्टॉफ को सम्बोधित करते हुए नियमित व समय पर शाला संचालन,डेली डायरी का संधारण,शासन के निर्देशों के तहत शाला संचालन हेतु निर्देशत किया साथ ही शराबी व आलसी शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सुधर जाएं अन्यथा कठोर कार्यवाही हेतु तैयार रहे।
आज दिनांक 07/07/24 को माननीय विधायक सीतापुर श्री रामकुमार टोप्पो जी के मुख्य आतिथ्य में विकासखण्ड सीतापुर के सभी हाईस्कूलों , हायर सेकेंडरी स्कूल, हॉस्टल अधीक्षक एवं सभी स्टाफ की सामूहिक समीक्षा बैठक कन्या हायरसेकंडरी विद्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि अब स्कूल खुल गए हैं और बच्चों के शिक्षा सत्र चालू हो गए है, ऐसे में अब हम सबकी जिमेदारी है कि हम अपनी अपनी जिमेदारी का पालन करें,,आप और हम उनके उज्वल भविष्य के संवाहक हैं,आप के मार्गदर्शन में ही बच्चों की कामयाबी है,
आप सब अपनी जिमेदारी के महत्व को समझेंगे,,और उसका पालन करेगें ।
विधायक जी ने आगे कहा कि शिक्षा, सुरक्षा व सुशासन के ध्येय के साथ हम साथ मिलकर क्षेत्र में शिक्षा की नई मिसाल कायम करेंगे, उन्होंने शिक्षक व विद्यार्थियों दोनों में अनुशासन के महत्त्व पर विशेष बल देते हुए शराबखोरी,गुटखा,पाउच पर रोक लगाने की बात कही,विद्यालय परिसर व आसपास इस तरह की गतिविधियां,दुकान संचालित न हो इस पर सभी को ध्यान देने हेतु उन्होंने निर्देशित किया।
उन्होंने प्राचार्यो,व्याख्याताओ व आश्रम अधीक्षकों से शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं परिसर की स्वच्छता व रख रखाव हेतु सुझाव भी मांगा जिसमें सुझावात्मक निष्कर्ष के आधार पर जल्द ही बाउंड्री वाल विहीन व अधूरे कार्यो हेतु नई स्वीकृति का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजने की बात कही,विद्यालयों में स्वछता हेतु जल्द ही स्वीपर भर्ती की बात भी उन्होंने कही। विधायक जी ने नए शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं देते हुए सभी को लगन, निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता जी ने बच्चों में नैतिक शिक्षा व संस्कार पर विशेष जोर दिया,उन्होंने कहा कि बच्चे अपने माता-पिता की अपेक्षा अपने गुरुजनों की बात ज्यादा मानते है अतः बच्चों में शिक्षा के साथ ही नैतिक संस्कार विकसित करने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मिथलेश सिंह सेंगर जी ने सभी प्राचार्यो,व्याख्याताओ, आश्रम अधीक्षकों व सम्बंधित स्टॉफ को सम्बोधित करते हुए नियमित व समय पर शाला संचालन,डेली डायरी का संधारण,शासन के निर्देशों के तहत शाला संचालन हेतु निर्देशत किया साथ ही शराबी व आलसी शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सुधर जाएं अन्यथा कठोर कार्यवाही हेतु तैयार रहे।
बैठक में आभार व्यक्त करते हुये सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेश सोनी जी ने कहा कि यदि शिक्षा आभूषण है तो संस्कार दर्पण है,उन्होंने बैठक में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज के बैठक में विकासखण्ड के समस्त हाईस्कूल,हायर सेकेंडरी के प्राचार्य,व्याख्याता, सम्बंधित स्टाफ,मंडल संयोजक,आश्रम अधीक्षक एवं सभी शैक्षिक समन्वयक उपस्थित थे।