chhattisgarhछत्तीसगढ़शिक्षासरगुजासीतापुर

शिक्षा,सुरक्षा,सुशासन (ट्रिपल एस) के सूत्र के आधार पर सीतापुर का विकास मेरी प्राथमिकता..विधायक रामकुमार टोप्पो

हायर सेकेंडरी में शौचालय,पानी की व्यवस्था व गेट हेतु 5 लाख की घोषणा विधायक जी द्वारा

आज दिनांक 06/07/2024 को कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्रांगण में विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम माननीय सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ जहाँ विधायक महोदय द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर,मिठाई खिलाकर एवं पाठ्य पुस्तक सामग्री,गणवेश प्रदाय कर शाला प्रवेश कराया गया, वहीं आज नव प्रवेशी 36 दिब्यांग बच्चों को भी पाठ्यक्रम सामग्री,व्हीलचेयर,श्रवण यंत्र, एम आर किट,सी पी चेयर,डिजिटल बुक एवं स्मार्ट फोन प्रदान कर शाला प्रवेश कराया गया,और जिन छात्र- छात्राओं ने इस वर्ष अधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय और विकास खण्ड का नाम रोशन किया है उन्हें सम्मानित किया गया, इन सभी प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को आगे पढ़ाई करने हेतु विधायक जी द्वारा पुरुष्कार राशि 15,000 /₹ की घोषणा की गयी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि शिक्षा,सुरक्षा,सुशासन (ट्रिपल एस) के सूत्र के आधार पर सीतापुर का सर्वांगीण विकास , सीतापुर को शिक्षा के साथ सभी क्षेत्र में हरा-भरा व आगे ले जाना मेरी प्राथमिकता है, शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण व संस्कार भी आवश्यक है,अपने उद्बोधन के दौरान उन्होनें छात्र/छात्राओं से अनुशासन, विद्यालय कैसा हो,आपके सपनो का सीतापुर व माता-पिता के प्रति हमारे कर्त्तव्य विषय पर प्रश्न पूछे गए,जिन बच्चों ने उत्तर दिया उन सभी बच्चों को 5000/₹ इनाम की घोषणा विधायक जी द्वारा किया गया।
कन्या हायर सेकेंडरी में शौचालय,पानी की व्यवस्था व गेट हेतु 5 लाख की घोषणा विधायक जी द्वारा की गई,उन्होंने MLA PSC/VYAPM व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग सेंटर में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 सीट करने की घोषणा की, विधायक ने समस्त नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ जीवन मे अनुशासन एवं संस्कार भी आवश्यक है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री शैलेश बाबा ने शिक्षा के साथ साथ खेल पर भी विशेष बल दिए जाने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया जिससे सभी का सर्वांगीण विकास हो सके, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मिट्टी की नीव से घर मजबूत नहीं हो सकता उसी तरह कमजोर बच्चों से राष्ट्र का निर्माण नहीं किया जा सकता अतः प्राथमिक स्तर से ही बच्चों की मजबूत बुनियाद की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री अनिल अग्रवाल जी द्वारा कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय को वाटर कूलर प्रदाय करने की घोषणा की गई।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मिथिलेश सिंह सेंगर जी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन कन्या हायर सेकंडरी विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मेरी मंजरी बड़ा द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री रोशन गुप्ता जी, श्री सुनील गुप्ता जी, श्री रूपेश गुप्ता जी, श्रीमती नीरू मिस्त्री जी, श्रीमती स्नेह लता गुप्ता जी, श्रीमती संगीता कंसारी जी,श्री त्रिलोचन प्रधान जी, श्री दिव्य प्रकाश मिस्त्री जी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री महेश सोनी जी, बीआरसी श्री रमेश सिंह जी, समावेशी शिक्षा बी आर पी श्रीमती मीना गुप्ता जी,समस्त शैक्षिक समन्वयक, संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ नव प्रवेशी बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के पश्चात एक पेड़ मां के नाम के तहत स्कूल परिसर में वन विभाग के द्वारा माननीय विधायक जी एवं उपस्थित अतिथियों से वृक्षारोपण कराया गया एवं एक पेड़ मां के नाम हेतु पौधरोपण वाहन को

हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button