नौनिहाल बच्चों का प्रथम शिक्षा केंद्र आंगनबाड़ी,इस लिए आंगनबाड़ी की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए:विधायक रामकुमार
विधायक ने मैंनपाट व सीतापुर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बैठक, दिये दिशानिर्देश
The chalta news:सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो आज मैंनपाट व सीतापुर ब्लॉक के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बैठक लिए। नौनिहाल बच्चों का प्रथम शिक्षा केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र होता है, वहीं से नौनिहालों के शिक्षा की शुरुआत होती है, बच्चे यहीं से सीखना शुरू करते हैं।इस लिए आंगनबाड़ी की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए,जिसको लेकरसीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो काफी सजग है।
सीतापुर विधायक लागातार अपने विधानसभा के समस्त विभागों का बैठक लेते नज़र आ रहे हैं।इसी कड़ी में आज मैनपाट व सीतापुर ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बैठक लिया ।
इस बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक रामकुमार टोप्पो का अभूतपूर्व स्वागत किया ।
दोनों ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की बैठक अलग अलग स्थानो पर आयोजित था, मैंनपाट ब्लॉक का नर्मदापुर में सीतापुर का सीतापुर जनपद सभा कक्ष में ब्आलॉक के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहुंचे थे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांग रखी,जिसमे नवीन आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक भवन, और रिक्त पदों पर नवीन भर्ती जैसे मांग।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि,
यह संस्था बच्चों की पहली शिक्षण संस्था होती है,उनको सही शिक्षा,सही भोजन,और सही ववस्था मिलनी चाहिए,,इस बात का ध्यान रख कर काम करें,
वही उन्होंने सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।विधायक ने कहा कि हमारे द्वारा क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था को हर लिहाज से मजबूत बनाने पर विचार किया जा रहा है।इसके लिए हम लागातार बैठक ले रहे हैं,और सम्बन्धित लोगों को काम के प्रति समर्पित होकर काम करने का निर्देश दे रहे हैं।हम चाहते हैं कि हमारा क्षेत्र शिक्षा के मामले में एक अलग मिसाल कायम करे, यहां के बच्चे शिक्षित होकर जीवन में खुब उन्नति करें।