The Chalta news:मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के उत्तरी भागों के जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है।दरअसल छत्तीसगढ़ के दक्षिण और मध्य क्षेत्र में अपेक्षाकृत वर्षा नहीं हुई हैं। प्री मानसून के पिछड़ने के बाद अब भी क्षेत्र में बदल छाये है। लोगों को महज गर्मी से राहत मिल सकी हैं। वही वैज्ञानिकों के मुताबिक़ इन दोनों ही क्षेत्रों में मानसून कमजोर पड़ गया हैं, जबकि उत्तरी क्षेत्र में मजबूत बना हुआ हैं। इस लिहाज से सरगुजा संभाग में बारिश के आसार है।Surguja Weather Today Updates: मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के उत्तरी भागों के जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है। वहीं छत्तीसगढ़ के मध्य और दक्षिण भाग में अगले तीन दिनों तक बारिश की गतिविधि में हल्की कमी होने की संभावना है। हालांकि ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधि जारी रहेगी और गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चलेगी। इसके बाद फिर प्रदेशभर में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।