छत्तीसगढ़सड़क दुर्घटना
चलता राजापुर मार्ग में मिनी कंटेनर ने स्कूटी को घसीटा,सवार पति पत्नी घायल
बमलाया निवासी पति पत्नी खड़गांव जा रहे थे तभी अचानक सामने से आ रही मीनी कंटेनर ने घसीटा, सीतापुर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आज दिनांक01.07.2024 को दोपहर 3 बजे के लगभग बमलाया निवासी सोनामति टोप्पो अपने पति सर्वेश्वर टोप्पो के साथ स्कूटी एक्टीवा क्रमांक CG15DY6704 से खड़गांव जा रहे थे,तभी अचानक सामने से आ रही मीनी कंटेनर क्रमांक CG10BR5920 अनियंत्रित होकर सामने से ठोकर मारकर घसीटा।
स्कूटी सवार घायल पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। घायल पति पत्नी को स्थानीय लोगों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर पहुंचाया गया। वहीं सीतापुर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी।