सीतापुर विधानसभा के चारो विकास खंड के समस्त पंचायतों की साफ सफाई को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया था पत्राचार, सफाई करने पंचायतों को जनपद से आदेश जारी
बरसात के आगमन के साथ ही क्षेत्र में गंदगी का माहौल निर्मित हो जाता है, नालियों एवं चौक चौराहा में पानी की जमाव की वजह से तरह-तरह के बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है।।
सीतापुर विधानसभा के विधायक रामकुमार टोप्पो लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे कर रहे हैं और सभी ग्राम पंचायतों में पहुंच रहे हैं। उन्होंने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनपद पंचायत को पत्र जारी करते हुए कहा है कि उनके ग्राम पंचायतों में बोरिंग के पास, नाली,ग्राम पंचायत भवन ,स्कूल, शासकीय भवनों, सार्वजनिक जगह, चौक चौराहों के पास गंदगी फैली रहती है।उन सभी स्थानों को चिन्हित कर उनकी साफ सफाई करावे और इस कार्य से संबंधित विभाग और अधिकारियों को प्रमुखता से कार्य कराने के लिए आदेशित किया है।
आप को बता दें कि बरसात के आगमन के साथ ही क्षेत्र में गंदगी का माहौल निर्मित हो जाता है।
नालियों एवं चौक चौराहा में पानी की जमाव की वजह से तरह-तरह के बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है,
आम जनों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है,आवागमन में दिकतें होती है,इसलिए साफ सफाई को विधायक सीतापुर द्वारा प्रमुखता से करने को निर्देशित किया ।
इस आदेश को प्रमुखता में रखकर जनपद पंचायत बतौली के CEO ने समस्त ग्राम पंचायतों को सफाई करने के लिए आदेश जारी कर दिया है।