chhattisgarhनेशनलशिक्षा
Trending

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सरगुजा छत्तीसगढ़ की कृषि सखी अनिता मोदी को मिला प्रमाण पत्र

सरगुजा द चलता न्यूज़ : सरगुजा के लिए खास दिन रहा ,क्यों की आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सरगुजा की कृषि सखी अनिता मोदी को मिला प्रमाण पत्र।


पीएम किसान की किस्त जारी करने के कार्यक्रम के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि सखियों के रूप में 30 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने प्रतीकात्मक रुप से 5 कृषि सखियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

इस दौरान सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखण्ड के जामकानी की कृषि सखी अनिता मोदी को प्रधानमंत्री श्री मोदी के हाथों प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री के हाथों प्रमाण पत्र प्राप्त कर वे बेहद प्रफुल्लित नजर आईं।अनिता ने कृषि सखी एवं मैनेज संस्था द्वारा नैचुरल फ़ार्मिंग में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अनिता विगत 4 वर्षों से कृषि सखी के रूप में लगातार बेहतर कार्य कर रहीं है।।

अनिता मोदी ने जिला पंचायत सीईओ नुतन कंवर,NRLM के एमडी.एलिस लकड़ा, समस्त SPM, DMM नीरज नामदेव,DPM राहुल मिश्रा, सुभाष मिश्रा, देवेन्द्र पटेल,BPM अमृत कुजुर,YP विनय टेकाम एवं NIRAL SIR ,PRP SUMAN, समस्त कृषि सखियों को आभार व्यक्त किया और धन्यवाद कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button