प्रतापगढ़ के यू ट्यूबर की सड़क दुघर्टना में मौत, बीती रात राधापुर रथ मेला से वापसी के दौरान ट्रक में…
प्रतापगढ़ NH 43 में ट्रक को पीछे से मारी टक्कर... दीपक को यू ट्यूब से "सिल्वर बटन" प्राप्त हुआ था...

प्रतिवर्ष सीतापुर सहित क्षेत्र में रथ दुतिया से जगन्नाथ महाप्रभु के रथ यात्रा निकलने के बाद उनके भक्त भारत के कोने-कोने में बसे गांवों में भी रथ निकाल मेला आयोजित कर उत्सव मनाते हैं।
जानकारी के अनुसार,30/06/2025 सोमवार को तीन युवक एक बाइक में सवार होकर ग्राम राधापुर रथयात्रा देखने गए हुए थे. जहां से शाम को तीनों बाइक से घर वापस आ रहे थे. तभी प्रतापगढ़ मांड नदी के ऊपर बने पुराने पुल के ऊपर से गुजर रही अज्ञात ट्रक के पीछे जा टकराये,इस टकराव के बाद सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से दीपक अगरिया एवं दीपक उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये तथा बाइक सवार तीसरा युवक को मामूली चोंटें आई।
इस घटना के बाद तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां उपचार से पहले ही दीपक अगरिया की मौत हो चुकी थी और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दीपक उरांव को रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना में मामूली रूप से घायल तीसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
आज सीतापुर पुलिस मर्ग पंचनामा पोस्टमॉर्टम के बाद शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दी है। दीपक के यू ट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं,अब नहीं देखने को मिलेगा दीपक का नया विडियो। दीपक के सब्सक्राइबर्स में शोक व्याप्त है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और पुरे गांव में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी।