गुरु घासीदास जी के 268 वीं जयंती के अवसर पर सीतापुर में जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारण सद्-भावना शिविर का आदिम जाति समाज कल्याण विभाग ने किया आयोजन, छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति
अस्पृश्यता एक समाजिक कलंक है, आदिम जाति कल्याण विभाग ने लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम सीतापुर में शिविर का किया आयोजन

आज दिनांक 18/12/2024 गुरु घासीदास जी के 268 वीं जयंती के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम सीतापुर में जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारण शिविर का आयोजन आदिम जाति कल्याण विभाग सरगुजा के द्वारा किया गया। अपर कलेक्टर सरगुजा सुनील नायक, भाजपा संगठन पदाधिकारी एवं समाज प्रमुखों के हाथों गुरु घासीदास महात्मा गांधी एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग डा.ललित शुक्ला ने दी और संविधान के प्रस्तावना का वाचन कर सभी ने संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सरगुजा क्षेत्रीय समाज प्रमुखों एवं भाजपा संगठन के अतिथियों ने अस्पृश्यता पर संत शिरोमणि गुरु घासीदास, महात्मा गांधी के द्वारा दिए गए उपदेशों एवं वचनों को याद करते हुए अस्पृश्यता को समाज की सबसे बड़ी कलंक बताया।
जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारण शिविर में हुए प्रतियोगिता वाद-विवाद में चमन पोर्ते, निबंध में गोविंद सिंह, भाषण प्रतियोगिता में चंदन राजवाड़े लखनपुर के छात्रों ने मारी बाजी एवं क्विज़ कंपिटीशन बालक में अतुल एवं अश्विन पेटला एवं बालिका में संध्या पैंकरा एवं सोनिया गुतुरमा के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी।और शिविर में छात्राओं ने रंगारंग एवं प्रेरणा दायक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति। तत्पश्चात सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त मंडल संयोजक सीतापुर संत्य प्रकाश चौधरी ने किया।
शिविर के सफ़ल आयोजन में भाजपा संगठन से नेमलाल गुप्ता ,रोशन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सुनील गुप्ता,रूपेश गुप्ता, श्रीमती निरु मिस्त्री, श्रीमती दास तथा समाज प्रमुख से हिरालाल चौधरी, रघुवीर सुर्यवंशी, राजन सुर्यवंशी एवं सरगुजा के सभी मंडल संयोजक, राजन टोप्पो, प्रदीप एवं समस्त हास्टल अधिक्षक गण व क्षेत्रीय जन रहे मौजूद ।