अपने बिजली पर बिजली विभाग को नहीं भरोसा,बारिश से डीजी को बचाने विद्युत विभाग के आला अधिकारी मैनपाट में तिरपाल बांधते… वीवीआईपी ड्यूटी ने विद्युत विभाग की बढ़ाई चिंता और उड़ाई नींद…..
मैनपाट:बारिश के दिनों में कई–कई दिनों तक गांवों में नहीं रहती बिजली, सरकार और विद्युत विभाग को मैनपाट के लिए कोई ठोस निर्णय लेने की जरूरत ताकि ग्रामीणों को किसी भी मौसम में बिजली समस्या न हो न....

The chalta/वीवीआईपी ड्यूटी ने विद्युत विभाग के आला अधिकारीयों को फोरेस्ट रेस्ट हाउस में तिरपाल बांधने को मजबूर कर दिया। जिला अधिकारी से सहायक यंत्री तक सभी स्टाप तिरपाल बांधने के कार्य में लगे हैं।फोरेस्ट की लचर व्यवस्था तथा विद्युत विभाग को अपने बिजली पर कितना भरोसा साबित करता यह तस्वीर तस्वीर।
बारिश के दिनों में मैनपाट में बिजली गुल होना लाजमी है, लोगों को आदत होने लगी है। फिलहाल वर्तमान में तीन दिवसीय वीवीआईपी कार्यक्रम ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। सरगुजा के आला अधिकारी बिजली व्यवस्था में कोई कमी न हो इस लिए डीजी को बारिश से बचाने में लगे हैं। कास! ये अधिकारी आम नागरिकों के लिए भी ऐसी व्यवस्था और ड्यूटी करते नजर आए।
मैनपाट के नागरिकों को बिजली गुल की समस्या से निजात दिलाने सरकार एवं विद्युत विभाग को अब ठोस निर्णय लेने की जरूरत है ताकि किसी भी मौसम में बिजली गुल न हो और समस्या से निजात मिल सके, साथ ही बिजली विभाग को अपने बिजली पर भरोसा हो सके।