chhattisgarhसरगुजा
BRAKING news:हर्रामार बांध में युवक डूबा, SDRF की मदद की जरूरत
साथी बहनोई ने ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीणों ने पुलिस को, मौके के लिए रवाना हो चुकी है... दी,

The chalta/21/08/2025/अंबिकापुर/हर्रामार बांध में नहाने गए एक युवक के डूबने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार जनों के साथ नहाने पहुंचा था, इसी दौरान सुलेश मरावी पिता स्व. अंतराम मरावी निवासी बंगरकालो बांध के गहरे पानी में चला गया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के बहनोई ने ग्रामीणों को सूचना दी। पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है और SDRF की टीम की जरूरत बताई जा रही है। ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई है।