छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ली समीक्षा बैठक
इस अवसर पर वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन और छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे. साथ ही, वे राज्योत्सव का औपचारिक शुभारंभ भी करेंगे..

रायपुर, 17 सितंबर 2025 –
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा हेतु 16 सितंबर को विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा ऐतिहासिक महत्व की है, अतः सभी इंतज़ामों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित राज्योत्सव समारोह में भाग लेने के लिए राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर पर वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन और छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, वे राज्योत्सव का औपचारिक शुभारंभ भी करेंगे।
राज्य सरकार द्वारा इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग, जनसंपर्क विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।