सचिवों ने नहीं माना जिला पंचायत का आदेश – अस्थायी पदस्थापना के बावजूद कार्यभार ग्रहण नहीं किया: सूत्र
जिला पंचायत सरगुजा ने जारी की थी 10 अक्टूबर को पदस्थापना सूची, कुछ सचिवों पर शासकीय राशि गबन के आरोप भी

अंबिकापुर। जिला पंचायत सरगुजा (छत्तीसगढ़) द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार पंचायत सचिवों की अस्थायी पदस्थापना सूची जारी की गई थी, लेकिन अब तक कई सचिवों ने आदेश का पालन नहीं किया है।
यह आदेश क्रमांक 10748/स्था./पंचा./जि.पं./2025 दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को जारी हुआ था, जिसमें जनपद पंचायत मैनपाट अंतर्गत 11 पंचायत सचिवों का कार्य-स्थल परिवर्तन किया गया था। कुछ सचिवों को अस्थायी रूप से अन्य ग्राम पंचायतों में पदस्थापित किया गया, जबकि कुछ को आगामी आदेश तक प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा ने आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सचिव अपने नवनियुक्त ग्राम पंचायतों में तत्काल कार्यभार ग्रहण करें। बावजूद इसके, कई सचिवों ने अब तक पदस्थापना आदेश का पालन नहीं किया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ सचिवों पर शासकीय राशि के गबन के आरोप भी हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ जांच की संभावना जताई जा रही है।
आदेश की प्रति कलेक्टर सरगुजा, जनपद पंचायत मैनपाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई है।
एक जनपद सदस्य ने फिलहाल सवाल यह उठाया है कि जब जिला पंचायत का आदेश स्पष्ट था, तो सचिवों द्वारा पालन न करने पर प्रशासन क्या कदम उठाएगा?



