रजत जयंती पर छत्तीसगढ़ को केंद्र की सौगात: औद्योगिक और स्वास्थ्य विकास की नई दिशा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹2,400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, अटल जी की प्रतिमा का अनावरण कर किया श्रद्धांजलि अर्पित

नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ :छत्तीसगढ़ के रजत जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रदेश को औद्योगिक, स्वास्थ्य और जनकल्याण के क्षेत्र में अनेक ऐतिहासिक सौगातें दीं।

प्रधानमंत्री ने नवा रायपुर में मध्य भारत के सबसे बड़े फ़ार्मास्यूटिकल पार्क की आधारशिला रखी, साथ ही राजनांदगांव और जांजगीर-चांपा जिलों में प्रदेश के पहले दो स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्रों की नींव रखी। इनमें से जांजगीर-चांपा का क्षेत्र प्रदेश का सबसे बड़ा स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्र होगा।
इन परियोजनाओं से प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।

अटल जी के सपनों को साकार करता नया छत्तीसगढ़
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कर विकास की नई राह प्रशस्त की थी।आज, उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए छत्तीसगढ़ अपने रजत जयंती वर्ष में नए आत्मविश्वास और संकल्प के साथ प्रगति पथ पर अग्रसर है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नवीन विधानसभा परिसर में राज्य निर्माण के शिल्पकार, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
प्रधानमंत्री ने कहा —
“25 वर्ष पहले अटल जी की सरकार ने आपके सपनों का छत्तीसगढ़ सौंपा था। आज जब मैं छत्तीसगढ़ के इन वर्षों की यात्रा को देखता हूँ, तो माथा गर्व से ऊँचा हो जाता है।”
श्रद्धेय अटल जी के सुशासन के आदर्शों का अनुसरण करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।

स्वस्थ छत्तीसगढ़ की दिशा में बड़ा कदम
रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री ने ₹1,536 करोड़ की लागत से चार नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी। इन कॉलेजों से प्रदेश के स्वास्थ्य ढाँचे को नई मजबूती मिलेगी और युवाओं के लिए चिकित्सा शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे।

हर घर में खुशहाली — 3.51 लाख परिवारों का सपना साकार
प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते 11 वर्षों में चार करोड़ गरीब परिवारों को पक्के घर दिए गए हैं और अब तीन करोड़ नए घर बनाने का संकल्प लिया गया है।
छत्तीसगढ़ में आज 3.51 लाख परिवारों ने गृह प्रवेश किया, जबकि 3 लाख परिवारों को ₹1,200 करोड़ की राशि आवास निर्माण हेतु जारी की गई।
नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा —
“नक्सलवाद अपनी अंतिम साँसें ले रहा है, उसकी कमर टूट चुकी है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अब छत्तीसगढ़ शांति, विकास और आत्मनिर्भरता की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।
शहीद वीर नारायण सिंह को नमन
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय में शहीद वीर नारायण सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण किया और परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।




