chhattisgarhसीतापुर
“सुशासन तिहार”में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु अधिकारी पहुंच रहे गांव, बेलगांव उचित मूल्य दुकान के जांच में पहुंचे खाद्य निरीक्षक सुश्री राजवाड़े..
समय पर राशन नहीं मिलने तथा कुछ माह का हितग्राही के नाम आए राशन नहीं मिलने के शिकायत पर पहुंचे अधिकारी गांव, जांच में बेलगांव के लोगों ने जांच अधिकारी खाद्य निरीक्षक के सामने ग्रामीणों ने राशन दुकान से संबंधित सभी समस्याओं को एक-एक कर बताया.. ग्रामीणों ने विक्रेता हटाने की है मांग..

@The chalta /04 मई/ मीली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बेलगांव के जय नामक व्यक्ति ने सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण में उचित मूल्य दुकान के नाम शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत निवारण के लिए सीतापुर खाद्य निरीक्षक सुश्री सरस्वती राजवाड़े जांच तथा शिकायत कर्ता के बयान लेने ग्रामीणों के समकक्ष पंचनामा तैयार करने बेलगांव उचित मूल्य दुकान पहुंची, मौके से हितग्राहियों के कथन ब्यान दर्ज कर लेकर गये हैं और आगे वैधानिक कार्यवाही जारी है।
देखना होगा अब इसमें क्या फैसला लेते हैं जांच अधिकारी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विक्रेता को हटाना चाहते हैं ग्रामीण और नया विक्रेता हो ऐसा मांग है।