दुर्ग में 2 ननों की गिरफ्तारी से सीतापुर में भी गरमाई सियासत:पूर्व मंत्री अमरजीत भगत उतरे मैदान में SDM को ज्ञापन सौंपते हुए… कहा….
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर नारेबाजी की और सभी को दुर्ग जीआरपी के हवाले कर दिया...

The chalta/दुर्ग में 2 ननों की गिरफ्तारी से सीतापुर में भी गरमाई सियासत पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने रैली निकाली और एस डी एम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा- ये क्रिश्चियंस पर अटैक है, दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ननों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसियों ने धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया। बजरंग दल के आरोपों को भगत ने झूठा करार दिया और कहा कि यह पूरे देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक संगठित हमला है।
मानव तस्करी के आरोप में दो ननों की गिरफ्तारी के विरोध में सीतापुर के कांग्रेसी सड़क पर उतर आये। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रैली निकाली और पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँचे। जहाँ ननों की गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अगर गिरफ्तार दोनों ननों की रिहाई नही की गई तो कॉंग्रेस इसके विरोध में उग्र प्रदर्शन करेगी।
ये है मामला…
25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो ननों और एक युवक को रोकते हुए उन पर आरोप लगाया कि वे नारायणपुर जिले की तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर आगरा ले जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर नारेबाजी की और सभी को दुर्ग जीआरपी के हवाले कर दिया।
मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां जांच के बाद धर्मांतरण कानून की धारा 4 (Section 4 of Religious Conversion Act) के तहत केस दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया।