बतौली में छात्रावास निर्माण की बड़ी पहल: बोदा और मंगारी में ₹3.02 करोड़ के प्री-मैट्रिक छात्रावासों का भूमि पूजन
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो बोले- शिक्षा ही विकास की सबसे मजबूत नींव

The Chalta/सीतापुर विधानसभा के बतौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदा में ₹1.51 करोड़ की लागत से बनने वाले प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास तथा ग्राम पंचायत मंगारी में ₹1.51 करोड़ की लागत से प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सीतापुर विधानसभा के विधायक रामकुमार टोप्पो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर विकासोन्मुखी कार्य कर रही है। छात्रावासों के निर्माण से ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सुरक्षित आवासीय सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण को सफलता की कुंजी बताते हुए शिक्षा को जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि रज्जू राम, अनिमेष अग्रवाल, नितिन गुप्ता, निशांत गुप्ता, वैभव पाठक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद मेशपाल, मंडल संयोजक उमेश मिश्रा सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनपद सदस्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां ग्रामीणों ने शिक्षा के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण पहल के लिए शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।



