खड़गाव संकूल में वार्षिक आम सभा आयोजित,खड़गांव क्लस्टर में बनेगा महतारी सदन: – विधायक
क्षेत्रीय विधायक रामकुमार टोप्पो रहे मुख्य अतिथि, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

खड़गाव (29 जनवरी 2026)
खड़गाव संकूल में आज वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामकुमार टोप्पो रहे। सभा में DMM निरल एक्का, PRP खड़गांव क्लस्टर, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष मैनपाट दीदी उर्मिला खेश, कोठछाल सरपंच दीदी गौरी सिंह, ग्राम पंचायत खड़गांव की सरपंच दीदी मरियम तिर्की सहित 16 ग्राम पंचायतों के कैडर एवं स्वयं सहायता समूह की दीदियां शामिल हुईं।

कार्यक्रम की शुरुआत अनिता मोदी दीदी के स्वर में सरस्वती वंदना से हुई। मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात सुशांति, दीपमाला एवं टीम द्वारा स्वागत गीत एवं समूह गीत प्रस्तुत किया गया।
कोठछाल सरपंच दीदी गौरी सिंह एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत सुगा नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।


अपने उद्बोधन में विधायक रामकुमार टोप्पो ने SSSVR के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही कहा कि “आप सभी की मेहनत और समर्थन से ही मुझे विधायक बनने का अवसर मिला।” खड़गांव क्लस्टर भवन की मांग पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार में महतारी सदन क्लस्टर स्तर पर बनाए जा रहे हैं और खड़गांव में भी इसे बनाए जाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी राजापुर मंडल के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



