chhattisgarhमनोरंजन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गौमाता पर आधारित पहली फिल्म ‘गोदान’ का ट्रेलर किया लॉन्च
छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘गोदान’ टैक्स फ्री, गौवंश संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

The Chalta/रायपुर/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गौमाता पर आधारित पहली फिल्म ‘गोदान’ का ट्रेलर लॉन्च किया। इस अवसर पर उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों और निर्माताओं को हार्दिक बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस अवसर पर फिल्म ‘गोदान’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किए जाने की भी घोषणा की, जिससे अधिक से अधिक लोग इस संदेशपरक फिल्म से जुड़ सकें।



