बगिया बनेगा छत्तीसगढ़ का मॉडल सिंचाई क्लस्टर,एमकैड योजना को बताया समृद्धि का आधार…
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों से साझा किए अनुभव, एमकैड योजना को बताया समृद्धि का आधार

The Chalta बगिया/जशपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिला प्रवास के दौरान एमकैड योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की मोहनपुरा एवं कुंडलिया वृहद सिंचाई परियोजनाओं के अध्ययन भ्रमण से लौटे जिले के किसानों के दल से आत्मीय संवाद किया और उनके अनुभव विस्तार से जाने।

मुख्यमंत्री श्री साय ने किसानों के अनुभवों को अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह स्पष्ट प्रमाण है कि समृद्धि–एमकैड योजना छत्तीसगढ़ में मॉडल सिंचाई परियोजना के रूप में स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत बगिया क्लस्टर के 13 गांवों को मैनी नदी से दाबयुक्त पाइपलाइन आधारित सिंचाई प्रणाली से जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस आधुनिक सिंचाई व्यवस्था से किसानों को खरीफ एवं रबी दोनों मौसमों में सुनिश्चित सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और अन्नदाता किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि बगिया क्लस्टर आने वाले समय में पूरे राज्य के लिए एक आदर्श सिंचाई मॉडल के रूप में उभरेगा।



