सीतापुर आदर्शनगर में भगवान परशुराम मंदिर निर्माण का शुभारंभ, विधिवत भूमिपूजन संपन्न
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग हुए शामिल, धार्मिक वातावरण में हुआ आयोजन

The Chalta/सीतापुर आदर्शनगर में आज दिनांक 23 जनवरी 2024 को भगवान परशुराम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। धार्मिक विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ हुए इस शुभ आयोजन में क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस अवसर पर सीतापुर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से विप्र समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए मंदिर निर्माण के लिए सहयोग व समर्पण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ वक्ताओं ने भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि यह मंदिर क्षेत्र में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना का केंद्र बनेगा। भूमिपूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर निर्माण को लेकर विप्र समाज में खासा उत्साह देखा गया और आयोजन को ऐतिहासिक बताया गया।



