chhattisgarhसरगुजा

आबकारी उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई 600 नशीले इंजेक्शन के…

600 नशीले इंजेक्शन के साथ बड़ा सप्लायर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त; एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

The chalta/नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार पर संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 21 जनवरी 2026 को आबकारी उड़नदस्ता टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 600 नग नशीले इंजेक्शन के साथ एक बड़े सप्लायर को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता टीम रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान सांडबार वन देवी मंदिर मार्ग पर सड़क के नीचे संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो नजर आई। वाहन के पास पहुंचते ही एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जबकि स्कॉर्पियो में बैठे दूसरे व्यक्ति को टीम ने पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राम बिहारी कुर्रे, निवासी बंधा, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा बताया। आरोपी के पास रखे काले रंग के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 300 नग REXOGESIC इंजेक्शन एवं 300 नग AVIL इंजेक्शन, कुल 600 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। बरामद नशीले इंजेक्शनों की अनुमानित बाजार कीमत ₹3,00,000 बताई जा रही है।


आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (C) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया एवं विशेष न्यायाधीश नारकोटिक्स, अंबिकापुर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल दाखिल करने का आदेश पारित किया गया। उल्लेखनीय है कि जनवरी 2026 माह में उड़नदस्ता टीम की यह नशीले इंजेक्शन के खिलाफ तीसरी बड़ी कार्रवाई है।

इस संबंध में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने कहा कि नशीले इंजेक्शनों के अवैध कारोबार के विरुद्ध विभाग ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। नशे के सौदागरों पर किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि सरगुजा संभाग को नशीले इंजेक्शन, कफ सिरप, टैबलेट, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों से मुक्त कराना ही विभाग का प्रमुख उद्देश्य है। सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कुछ लोग इस अवैध धंधे में लिप्त हैं, जिसका खामियाजा अंततः उनके परिवारों को भुगतना पड़ता है।


इस सफल कार्रवाई में आबकारी प्रधान आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक ओमप्रकाश गुप्ता, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं नीरज चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button