chhattisgarhशिक्षासरगुजासीतापुर

192 छात्राओं के चेहरे पर लौटी मुस्कान, मजबूत सरस्वती सायकिलों का हुआ वितरण

विधायक रामकुमार टोप्पो मुख्य अतिथि, गुणवत्ता से समझौता नहीं-देरी के पीछे दूरदर्शी सोच

The Chalta/सीतापुर/ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर एवं शासकीय हाई स्कूल सूर की कुल 192 छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत सायकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक रामकुमार टोप्पो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उनके हाथों छात्राओं को सायकिलें प्रदान की गईं।

विधायक प्रतिनिधि श्रवण दास ने सायकिल वितरण में हुए विलंब को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि यह देरी जानबूझकर की गई थी, ताकि ख़राब एवं कमजोर सायकिलें छात्राओं तक न पहुंचें। उन्होंने बताया कि पूर्व में शांति पारा हायर सेकंडरी स्कूल में वितरण के दौरान विधायक रामकुमार टोप्पो ने स्वयं सायकिल चलाकर देखा था, जहां सायकिलें इतनी कमजोर पाई गईं कि छात्राएं उन्हें चलाकर घर तक भी नहीं पहुंच सकती थीं। इस पर सभी सायकिलें वापस भेज दी गईं।

अब जो सायकिलें वितरित की गई हैं, वे मजबूत, सुरक्षित और छात्राओं के दैनिक उपयोग योग्य हैं। यह विलंब नहीं, बल्कि शिक्षा के प्रति गंभीरता और दूरगामी सोच का परिणाम है।

सांसद प्रतिनिधि

कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि सदानंद गुप्ता ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में फेवर ब्लॉक निर्माण की मांग रखी, जिस पर विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने उद्बोधन में 10 लाख रुपए की स्वीकृति की घोषणा की। साथ ही विद्यालय परिसर में गार्डेनिंग कराए जाने की भी बात कही।

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ने अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती सायकिल योजना भारतीय जनता पार्टी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जिसकी शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने की थी। उन्होंने कहा कि सुविधाओं के अभाव में कई बेटियां पढ़ाई छोड़ देती थीं, लेकिन यह योजना उनके लिए संजीवनी साबित हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय और शिक्षक जितने जरूरी हैं, उतना ही जरूरी है कि छात्र स्वयं अच्छे और जागरूक हों, तभी शिक्षा सार्थक होती है।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन सदावर्ती, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विवेक नामदेव, वरिष्ठ भाजपा नेता नेमलाल गुप्ता, पार्षद व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष निरू मिस्त्री, पार्षद गण,बीईओ इंदू तिर्की, एबीईओ अनिल मिश्रा, प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

बीईओ इन्दु तिर्की ने बताया 192 छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत सायकिल वितरण मुख्य अतिथि के हाथों किया गया। सरस्वती सायकिल योजना ने एक बार फिर यह साबित किया कि जब नीयत सही हो और गुणवत्ता से समझौता न किया जाए, तो योजनाएं सिर्फ कागजों में नहीं, बल्कि बेटियों के सपनों को रफ्तार देने का माध्यम बनती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button