chhattisgarhसरगुजासीतापुर
ब्रेकिंग न्यूज़ सीतापुर:-धान की अवैध ढुलाई पर बड़ी कार्रवाई
राइस मिल से धान लेकर जा रही पिकअप पुलिस ने पकड़ी, तहसीलदार को किया सुपुर्द

The Chalta/सीतापुर पुलिस ने धान की अवैध ढुलाई पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राइस मिल से धान लेकर सहकारी समिति में खपाने जा रही एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। पिकअप वाहन क्रमांक CG 15 DF 8198 में धान लोड कर ले जाया जा रहा था।

पुलिस द्वारा वाहन को रोककर पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई हेतु पिकअप को तहसीलदार सीतापुर के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है और धान की वैधता व दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। कार्यवाही जारी है।



