chhattisgarhसीतापुर

ख़बर अपडेट: बीती रात काराबेल में शव वाहन की हाइवा से भीषण टक्कर, दो घायल: टला बड़ा हादसा

रायगढ़ से शव लेकर लौट रहा वाहन हुआ हादसे का शिकार, पुलिस जांच में जुटी

बीती रात काराबेल राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार राजेश्वर लगभग एक माह पूर्व रायगढ़ जिले में काम करने गया था, जहां किसी कारणवश उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक राजेश्वर का शव लेकर जाते समय काराबेल NH 43 किनारे शव वाहन की हाइवा से भीषण टक्कर

मृतक का शव लेकर शव वाहन क्रमांक CG10 BL 8428 रायगढ़ से सूरजपुर के लिए रवाना हुआ था। वाहन में प्रेम (अटेंडर), निवासी राजापुर, सूरजपुर तथा चालक रामसिंह, निवासी सरहरी, प्रतापपुर सवार थे। सीतापुर होते हुए काराबेल पहुंचने पर सड़क किनारे खड़ी हाइवा वाहन क्रमांक CG13 CX 2092 (बताया गया) से शव वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अटेंडर प्रेम वाहन में फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर वाहन को काटकर प्रेम को बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर पहुंचाया गया। हादसे में घायल चालक रामसिंह का भी उपचार जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और अब कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सीतापुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के अनुसार समय रहते राहत कार्य होने से एक बड़ा हादसा टल गया। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button