कार्य में लापरवाही पर कड़ा एक्शन: पेंट पंचायत सचिव निलंबित,जामकानी सहित 2 रोजगार सहायक सेवा से पृथक
जामकानी सहित 2 रोजगार सहायक सेवा से पृथक, 2 पर अनुशासनात्मक कार्यवाही; मनरेगा व पीएम जनमन योजना में मिली गंभीर अनियमितता

The Chalta/जनपद पंचायत मैनपाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंट में कार्यों में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जनपद पंचायत मैनपाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा 13 नवंबर 2025 को प्रेषित प्रतिवेदन के आधार पर यह बड़ी कार्यवाही की गई।
जनपद सीईओ कुबेर सिंह से मीली जानकारी अनुसार:-बीते 26 जून 2025 को अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा), विकासखंड समन्वयक एवं तकनीकी सहायक (मनरेगा) द्वारा ग्राम पंचायत पेंट का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘पीएम जनमन’ के अंतर्गत स्वीकृत आवासों की जियो-टैगिंग में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। इस मामले में ग्राम पंचायत पेंट के सचिव पन्नालाल गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, किंतु उनके द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया।
उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही को अनुशासनहीनता मानते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय अग्रवाल ने पन्नालाल गुप्ता को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 3 के उल्लंघन का दोषी पाया। इसके तहत छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 (क) एवं (ख) के अंतर्गत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत मैनपाट रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत राजापुर के सचिव मधिम राम को ग्राम पंचायत पेंट का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी रूप से सौंपा गया है।
इसी क्रम में मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने वाले चार रोजगार सहायकों पर भी कार्रवाई की गई है। कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने पर जामकानी सहित 02 रोजगार सहायकों को सेवा से पृथक कर दिया गया है, जबकि अन्य 02 रोजगार सहायकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से जनपद के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है और इसे योजनाओं में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।



