chhattisgarhसीतापुर
सीतापुर ने खोया अपना संवेदनशील चिकित्सक: डॉ. मार्टिन निकुंज का निधन,आज सीतापुर में किया जायेगा अंतिम संस्कार
लंबी बीमारी के बाद रायपुर में उपचार के दौरान ली अंतिम सांस, आज सीतापुर में होगा अंतिम संस्कार

💐🙏 भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏💐
सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं क्षेत्र के लिए दुखद समाचार है। सरल स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सक डॉ. मार्टिन निकुंज का निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे डॉ. निकुंज ने रायपुर में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।

“The Chalta” की ओर से स्व. डॉ. मार्टिन निकुंज को विनम्र श्रद्धांजलि।

उनके जाने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर एवं पूरे क्षेत्र ने एक संवेदनशील, समर्पित और मानवीय डॉक्टर को खो दिया है। उनकी सेवा भावना, सादगी और मरीजों के प्रति समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं शक्ति दे।
स्व डॉ निकुंज सर का अंतिम संस्कार आज प्रातः 11 बजे अस्पताल के पीछे स्थित GEL चर्च कब्रिस्तान, सीतापुर में किया जाएगा।



